मो नासीर
मुंगेली निवासी युवक ने जान पहचान की महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया , जिसके खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई की है । मुंगेली जिले के अमलीडीह लोरमी में रहने वाला विजय धृतलहरें 30 वर्ष ने बिलासपुर की महिला के साथ जान पहचान बढ़ाई और फिर उससे वादा किया कि दोनों आपस में विवाह करेंगे। इसी पहचान के दौरान उसने महिला के साथ कई मर्तबा शारीरिक संबंध बनाया लेकिन अब मन भर जाने पर उसने महिला से किनारा कर लिया है। महिला द्वारा शादी की बात की जाने पर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है, लिहाजा महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। नए थानेदार ने तुरंत धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ।