मो नासीर

कोनी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। थाना प्रभारी सुनील तिर्की के नेतृत्व में टीम ने ग्राम कछार रेत घाट के पास रेड कार्यवाही कर प्रदीप खूंटे, सुशील बघेल महेंद्र सूर्यवंशी बलराम पटेल बेदी लाल पटेल विजय सूर्यवंशी दीपक पटेल राजा पात्रे को गिरफ्तार किया। यह सभी कछार थाना कोनी के निवासी है । जुआ के फड़ से यहां 3200 रुपए बरामद हुए

तो वहीं सेंदरी शराब भट्टी के पास की गई कार्यवाही में गौरी शंकर बंदे अशोक सतनामी मनोज सूर्यवंशी आकाश पात्रे बसंत केवट दीपक पात्रे श्रीराम यादव गिरफ्तार हुए। यह भी कछार के निवासी है। इनके पास से पुलिस ने ₹5140 जप्त किये है। कुल मिलाकर ₹8340 जप्त किए गए हैं ।इस मामले में निम्नांकित के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

1 प्रदीप खूटे पिता लल्लूराम खूटे, उम्र 25 वर्ष
2.सुशील बघेल पिता संतोष बघेल उम्र 22 वर्ष
3.महेन्द्र सूर्यवंशी पिता विजय सूर्यवंशी, उम्र 24 वर्ष
4.बलरामप पटेल पिता राम पटेल, उम्र 31 वर्ष

  1. बेदीलाल पटेल पिता संतोष पटेल, उम्र 34 वर्ष
  2. विजय सूर्यवंशी पिता कैलाश सूर्यवंशी, उम्र 19 वर्ष
    7.दीपक पटेल पिता मुखीराम पटेल, उम्र 28 वर्ष
    8.राजा पात्रे पिता राजू पात्रे, उम्र 25 वर्ष
    सभी निवासी-कछार थाना कोनी जिला बिलासपुर
    नाम आरोपी:- फड नं0 2
    1.गौरीशंकर बंदे पिता बैजनाथ बंदे, उम्र 34 वर्ष
    2.अशोक सतनामी पिता छेदीलाल, उम्र 37 वर्ष
    3.मनोज सूर्यवंशी पिता मनहरण सूर्यवंशी, उम्र 35 वर्ष
  3. आकाश पात्रे पिता दीपक पात्रे, उम्र 18 वर्ष
  4. बसंत केंवट पिता गोपाल केंवट, उम्र 55 वर्ष
  5. दीपक पात्रे पिता रामकुशल पात्रे, उम्र 41 वर्ष
  6. श्रीराम यादव पिता स्व0 गरीबा यादव, उम्र 25 वर्ष
    सभी निवासी-कछार, सेंदरी थाना कोनी जिला बिलासपुर।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!