

बिलासपुर।
बिलासपुर तहसील कार्यालय को जल्द ही पुराने संभागायुक्त कार्यालय भवन में शिफ्ट किया जाएगा। संभागायुक्त बिलासपुर की मंजूरी के बाद यह तय हो गया है कि नए तहसील भवन के निर्माण तक तहसील कार्यालय का संचालन पुराने संभागायुक्त कार्यालय से किया जाएगा। हालांकि शिफ्टिंग की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस पर जल्द निर्णय लिए जाने की बात कही जा रही है।
लोक निर्माण विभाग ने तहसील कार्यालय के नए भवन के लिए करीब 9 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में रखा है। फिलहाल शासन से स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन भवन का डिजाइन फाइनल कर लिया गया है। नया तहसील भवन दो मंजिला होगा, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवश्यक कक्ष बनाए जाएंगे। बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। भवन को पूरी तरह आधुनिक और सुविधायुक्त बनाया जाएगा।

वर्तमान भवन की हालत जर्जर
फिलहाल तहसील कार्यालय जिस भवन में संचालित हो रहा है, उसकी स्थिति बेहद खराब है। हाल ही में मरम्मत के बावजूद अधिकांश कमरों की दीवारों में सीलन है और कई जगह छत से पानी टपकता है, जिससे फाइलों के खराब होने का खतरा बना रहता है। आवक-जावक शाखा, नायब तहसीलदार न्यायालय, राजस्व निरीक्षक कक्ष और रिकॉर्ड रूम की हालत सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है। जर्जर भवन के कारण कर्मचारियों और आगंतुकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी हुई है।
जगह की कमी बनी बड़ी समस्या
वर्तमान तहसील कार्यालय में छह राजस्व न्यायालय संचालित हैं। इसके अलावा नाजिर, कानूनगो, आवक-जावक शाखा, डायवर्सन, लोक सेवा केंद्र, रिकॉर्ड रूम, नकल शाखा, अधिवक्ता कक्ष और याचिकाकर्ताओं के लिए भी पर्याप्त स्थान की आवश्यकता होती है। इसी वजह से पुराने संभागायुक्त कार्यालय को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर चुना गया है। हालांकि वहां भी जगह पूरी तरह पर्याप्त नहीं मानी जा रही है, लेकिन बड़े कमरों को विभाजित कर अस्थायी व्यवस्था किए जाने की योजना है।
रोजाना हजार से अधिक लोगों का आना-जाना
बिलासपुर तहसील जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसीलों में से एक है। यहां रोजाना औसतन एक हजार से अधिक लोग विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचते हैं। प्रतिदिन 100 से अधिक राजस्व मामलों की सुनवाई होती है। इसके साथ ही वीआईपी आगमन के दौरान व्यवस्थागत जिम्मेदारियां भी तहसील प्रशासन के जिम्मे रहती हैं।
जल्द होगी शिफ्टिंग
एसडीएम बिलासपुर मनीष साहू ने बताया कि तहसील कार्यालय की शिफ्टिंग को लेकर चर्चा चल रही है। तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही तहसील को पुराने संभागायुक्त कार्यालय में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नए भवन के निर्माण तक वहीं से तहसील का संचालन किया जाएगा।
प्रशासन का मानना है कि शिफ्टिंग से कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और आम लोगों को भी सुविधाजनक सेवाएं मिल सकेंगी।
