पखांजुर से बिप्लब कुण्डू
आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) पखांजुर ने क्रांतिकारी तिलका मांझी(जबरा पहाड़िया) का जन्म दिवस मनाया।आदिवासी छात्र युवा संगठन(ASYU) पखांजुर ने तिलका मांझी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर जन्म दिवस मनाया। संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी ने अपने संबोधन में कहा कि 11 फरवरी 1750 को तिलका मांझी का जन्म हुआ था। तिलका मांझी ने 1771 से 1784 तक उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी. और कभी समर्पण नही की।खजाना लूटकर गरीबों में बांटा -साल 1770 में जब भीषण अकाल पड़ा तो तिलका ने अंग्रेजों शासन का खजाना लूटकर आम गरीबो लोगो मे बाट दिया ।उनके इन नेक कार्यो और विद्रोह की ज्वाला से और भी आदिवासी उनसे जुड़ गए ।इसी के साथ शुरू हुआ उनका संथाल हुल यानी आदिवासियों का विद्रोह शुरू हुआ।उन्होंने अंग्रेजो और उनके चापलूस सामंतों पर लगातार हमले किए और हर बार तिलका मांझी की जीत हुई।आगे कहा कि हमे भी तिलकामांझी की तरह अपने अधिकारों के प्रति लगातार संघर्ष करते रहना होगा और नई शिक्षा नीति को पुलजोर विरोध करने की बात कही। पखांजूर महाविद्यालय में बालक -बालिका छात्रावास (PMT) की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने की बात कही.विनोद कुमेटी और निखलेश नाग ने कहा कि युवाओं को बढ़ती नशाखोरी से दूर रहने की अपील की।इस कार्यक्रम में आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU) के अध्यक्ष राजेश नुरुटी.महामंत्री विनोद कुमेटी.निकलेश नाग.जानकी आँचला संगठन प्रभारी .सुनील सलाम.प्रकाश उसेन्डी .मनोज जाड़े .मनोज सलाम .लंकेश कुमेटी आदि उपस्थित थे।