

चलती कार में स्टंट दिखाकर रील बनाना युवक को भारी पड़ गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए बिलासपुर पुलिस ने 9,800 रु का जुर्माना ठोक दिया। युवा वर्ग में रील बनाने और चलती कार में स्टंट दिखाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसे एसपी संतोष कुमार सिंह ने भी संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर यातायात पुलिस ने गाड़ी के मालिक को नोटिस भेजकर थाना तलब किया ।
2 दिन पहले गनियारी कोटा रोड में कार क्रमांक सीजी 10 बीके 9153 में युवक कार से बाहर निकलकर स्टंट दिखा रहा था।

उसका साथी भी एक दूसरी कार में सवार होकर इसी तरह स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा था । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने वीडियो बनाने वाले के अभिभावक वार्ड नंबर 12 विद्युत नगर तिफरा निवासी अनूप डेविड को तलब किया। जब कार को थाने लाया गया तो पता चला कि कार में ब्लैक फिल्म लगा हुआ है। पुलिस ने तुरंत ब्लैक फ़िल्म मौके पर ही उतरवाया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ₹9800 का चालान काटा। साथ ही युवक को कड़ी चेतावनी दी गई है। पुलिस दूसरे कार पर स्टंट दिखाने वाले की भी तलाश कर रही है।
