पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर–
पखांजुर आज ग्राम कन्हारगांव में 132 वी सीमा सुरक्षाबल द्वारा’सिविक एक्शन प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ जी.बी.एस भट्टी कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा फीता काट कर किया गया।

सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान वितरण किये जाने वाली सामग्री में मुख्यतः दर्री, कम्बल, मच्छरदानी, सारी, लुंगी, धोती, गमछा, छतरी, टोर्च, सोलर लाइट, वाटर फ़िल्टर, चप्पल, स्कूल बैग, स्टेशनरी का सामान, ट्रैक सूट, स्किपिंग रोप, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, इत्यादि समान के साथ फलदार पौधे भी बाटे गए।
आज के इस कार्यक्रम में जी.बी.एस भट्टी कार्यवाहक कमांडेंट,रोहित कुमार सीएमओ,नीरज कुमार उप कमांडेंट,अभिनव तिवारी उप कमांडेंट,राजू राम सहायक कमांडेंट,निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा,प्रेम कुमार एएसआई,बबलू राय, कनुबाई सरपंच कन्हारगांव,जानकी नरेटी सरपंच इरपनार, दुर्गु कवाची सरपंच ओरछा, धर्षन सिंह राम जनपद सदस्य,राघवेंद्र सहायक नर्सिंग उपस्थित थे।

इस प्रोग्राम में आस पास के 8 से 10 गांव के लोगो ने भाग लिया जहा 900 लोगो का आगमन हुआ था।सीमा सुरक्षाबल 132 वी के द्वारा आये हुए ग्रामीणों के लिए सुबह के नास्ता के साथ दोपहर के भोजन के भी व्यवस्था भी किया गया था।

अति संवेदनशील क्षेत्र व नक्सल प्रभावित क्षेत्र कन्हारगांव में ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस आयोजन में पटेल, गायता, महिलाओं, बुजुर्गों सहित लगभग 900 ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस दौरान कार्यवाहक कमान्डेंट जी.बी.एस भट्टी ने सभी युवक युवतियों को सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने के बारे में और राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के योजना के संबंध में लोगो को प्रोत्साहित किया एवं इस सम्बंध में जो भी सहायता की आश्यकता होगी उसके लिए आश्वस्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!