

सरकंडा बहतराई वसंत वाटिका सुर्या विहार में रहने वाले 33 वर्षीय कलेश्वर बर्मन ने सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसका रेप किया था, जिसकी शिकायत युवती ने सरकंडा थाने में की। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है

तो वही सरकंडा पुलिस ने एक और मामले में बदमाश को गिरफ्तार किया जो शराब पीने के लिए जबरन पैसों की मांग कर रहा था। मंगलवार को बंधवापारा सरकंडा में रहने वाला दुमेंद्र कामले से बंधवापारा निवासी महेश साहू उर्फ भोला साहू ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए उसने मारपीट की जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महेश साहू को गिरफ्तार किया है।
