
आलोक मित्तल

एक बार फिर बिलासपुर पुलिस ने नशे का जखीरा पकड़ा है। दो आरोपियों से 525 नाक प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। नारकोटिक्स सेल और सिरगिट्टी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुराना पावर हाउस में रहने वाले अविनाश दुबे उर्फ सोनू और सरकंडा में ही रहने वाले राहुल उर्फ रेहान मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है। सोनू दुबे पहले भी कई बार नशे के कारोबार में गिरफ्तार हो चुका है । केबल ऑपरेटर सोनू दुबे खुद भी पुराना नशेड़ी और नशे का सौदागर है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल में कोडीन युक्त फैंसी कफ सिरप लेकर बेचने जा रहा है। नारकोटिक्स विभाग और सिरगिट्टी पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर दोनों को धुमा मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा । इनके कब्जे से दो बैग मिले, जिसमें भारी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप भरा हुआ था, जिसे नशेड़ी नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं। गिरफ्तार होने के बाद अविनाश दुबे ने बताया कि यह सिरप वह राहुल मिश्रा उर्फ रेहान के माध्यम से सप्लाई करता था, जिससे उसकी पहचान छुपी रहे।

