


बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला रही है, जिसके तहत गुम, अपहृत बालक, बालिकाओं की तलाश की जा रही है। इसी तलाश में बिलासपुर पुलिस पुणे, चेन्नई, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के सरहदी इलाकों में भी पहुंची। परेशान परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटाने के इरादे से बिलासपुर पुलिस ने पिछले 1 महीने में ही 52 गुम बालक, बालिकाओं को ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों और परिजनों के मिलाप से उनके चेहरे पर जो खुशी नजर आयी वही बिलासपुर पुलिस की सफलता है।
इधर कोटा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन निजात के तहत कुल 61 पाव देसी प्लेन शराब बरामद किया है। नाकेबंदी के दौरान गनियारी में गनियारी चौक के पास तथा गनियारी चक्र कुंड सड़क मार्ग में नहर के पास दो अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 61 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद हुआ। एक आरोपी के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल भी जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने घुट्कु महामाया मंदिर के पास कोनी में रहने वाले सोनू धीवर के पास से 31 पाव देसी प्लेन शराब जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया तो वही घुट्कु निवासी दीप नारायण निर्मलकर के पास से 30 पाव देसी प्लेन शराब जप्त किया गया।