बिलासपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बार फिर कार्रवाई करते हुए एसीसीयूकी मदद से दो सट्टा खिलाने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संतोषी मंदिर शंभू पान ठेला के पास तोरवा निवासी अनिल गंगवानी के ठिकाने पर छापा मारकर उसे सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने दिनेश टेकवानी के लिए सट्टा लिखकर ₹20, 000 प्रति माह पर काम करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पत्रकार कॉलोनी रिंग रोड नंबर 2 निवासी दिनेश टेकवानी को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अनिल गंगवानी के कब्जे से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल, नगद 8400 रु सट्टा पट्टी और दिनेश टेकवानी के पास से मोबाइल जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।