
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर–
लैम्पस पखांजूर के धान खरीदी केंद्र पी.व्ही. 22 में शाम सात बजे ग्रामीणों ने फड़ प्रभारी को कोचियें की धान खपाते रंगे हाथ पकड़ लिया। फड़ प्रभारी का भाई अपने स्वंम के टैक्टर में धान ले फड़ पहुंचा था इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया ग्रामीणों का विरोध देख फड़ संचालक ने अपने टैक्टर को केंद्र के बाहर कर खड़ा कर दिया। इसकी सूचना प्रशासन के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद रात ही टैक्टर धान सहित प्रशासन के अधिकारियों ने जप्त कर लिया है।
धान खरीदी समाप्त होने में महज दो दिन का समय शेष है पर फड़ प्रभारी द्वारा कोचियों की धान खपाने का दौरु अब भी जारी है। पखांजूर लैम्पस के धान खरीदी केंद्र पी.व्ही. 22 में फड़ प्रभारी को कोचियों की धान खपाते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना शाम 7 बजे के आस पास का है जब फड़ प्रभारी का भाई गौतम आचार्य अपने स्वंमि के टैक्टर में सत्तर बोरा धान रख धान खरीदी केंद्र में पहुंचा। टैक्टर फड़ के अंदर ले गया वैसे ही ग्रामीणों ने उसे धान सहित पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मामला विवादित होता देख फड़ में धान ले पहुंचा फड़ प्रभारी के भाई ने टैक्टर को खरीदी केंद्र के बाहर ले आया और वहीं खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने इस धान के पकड़े जाने की सूचना पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा को दी जिसके बाद तहसीलदार खरीदी केंद्र पहुंचे और टैक्टर सहित टैक्टर में लदी 70 बोरा धान जप्त कर तहसील कायार्लय ले आऐ।
धान खरीदी केंद्र पी.व्ही. 22 में फड़ प्रभारी कानू आचार्य है पर इस फड़ का संचालन फड़ प्रभारी का भाई गौतम आचार्य द्वारा ही किया जा रहा था। खरीदी से ले धान परिवहन तक का पूरा काम फड़ प्रभारी का यही भाई ही किया करता था,और इसी के द्वारा धान खपाई जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और मामला प्रशासन को सौप दिया। धान खरीदी केंद्र पी.व्ही. 22 महाराष्ट् सीमा से लगा हुआ केंद्र है अनुमान है की यह धान महाराष्ट् से लाई गई थी जिसे केंद्र प्रभारी किसी किसान के नाम पर पहले ही चढ़ा दिया था और उक्त धान को डाल खपाने की तैयारी में था। आरोपी फड़ प्रभारी का भाई इसके लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था सभी बोरो में 40 किलो के हिसाब से धान भरा गया था और पूरी लाई गई धान किसी धान के स्टेग में डालना था पर समय रहते पकड़े जाने के चलते पूरा खेल विगड़ गया।
इस विषय पर पखांजूर तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने रंगे हाथ धान पकड़वाने के लिए ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए बतलाया कि वाहन सहित धान जब्त कर लिया गया है। प्रतिवेदन जिला कार्यालय भेजा जाएगा। फड़ प्रभारी को नोटिस जारी किया जा रहा है।_
