यूनुस मेमन
शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में दिनांक 28 और 29 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जया चावला ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए रंगोली, पोस्टर , निबंध तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ये प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की गई। विद्यार्थियों को निष्पक्ष तथा प्रलोभन से रहित मतदान की महत्ता समझने के लिए इन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस खेर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के युवाओं को मतदान का महत्व स्वयं भी समझना चाहिए और अपने परिवार तथा आस पास के लोगों तक भी इसे पहुंचना चाहिए तभी एक सशक्त प्रजातंत्र की स्थापना की जा सकती है। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चन्द्रविजय, द्वितीय स्थान नीलम कोराम, तृतीय स्थान दीपक मरावी को प्राप्त हुआ। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुधा निर्मलकर , द्वितीय स्थान बजरंग श्रीवास, तृतीय स्थान आशीष कुमार को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल केवट, द्वितीय स्थान अर्पिता आदित्य, तृतीय स्थान सुधा निर्मलकर को प्राप्त हुआ।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गेश्वरी सोरठे, द्वितीय स्थान चन्द्रविजय, तृतीय स्थान रोशनी उइके और सुधा निर्मलकर को प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. राजकुमार सचदेव एवं सभी प्राध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।