
यूनुस मेमन

ग्राम भरवी डीह निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र कुमार कश्यप की रतनपुर करैया पारा में मोटर वाइंडिंग वाइंडिंग की दुकान है। वीरेंद्र मंगलवार को रतनपुर बाजार खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान उसका ₹25,000 बाजार में कहीं गिर गया। उन्हें जब इस बात का एहसास हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । घबराए वीरेंद्र कुमार कश्यप रतनपुर थाने पहुंचे। बाजार में 25,000 गिर जाने के बाद ये उम्मीद बहुत कम थी कि यह रुपए वापस मिल पाएंगे। फिर भी पुलिस ने आस नहीं छोड़ी और उन्होंने बाजार में जाकर लोगों से इस बारे में पूछताछ की। इसी दौरान कुंवर पाल तालाब के पास रतनपुर में रहने वाली ईमानदार सब्जी बेचने वाली जल बाई उम्र 32 वर्ष सामने आयी। उसने बताया कि बाजार में उसे अपनी दुकान के पास ₹25,000 पड़े मिले थे। उसने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछा। जब कोई संतोषजनक जवाब ना मिला तो उसने इस उम्मीद में रुपए अपने पास रख लिए थे कि जिसके भी रुपए हैं वह जरूर आएगा। पुलिस की मध्यस्थता में मामूली सब्जी बेचने वाली ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वीरेंद्र कुमार कश्यप को उनके ₹25,000 दे दिए। अपने खोए हुए पैसे वापस मिलने पर विरेंद्र कुमार कश्यप ने सब्जी बेचने वाली जल बाई और रतनपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
