आत्मानंद स्कूल में चाकूबाजी, 10वीं के छात्रों ने 9वीं के दो छात्रों पर किया हमला, स्कूल छुट्टी के बाद वारदात, नाबालिग घायल, पुलिस ने दर्ज किया केस


बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम चौक के पंडित रामदुलारे आत्मानंद स्कूल में शुक्रवार को छात्रों के बीच हुआ विवाद गंभीर हिंसा में बदल गया। स्कूल की छुट्टी के बाद कक्षा 10वीं के छात्रों ने बाहरी युवकों के साथ मिलकर कक्षा 9वीं के दो नाबालिग छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों छात्र घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नवमीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के बीच पहले से आपसी रंजिश चल रही थी। शुक्रवार को इसी बात को लेकर स्कूल परिसर के भीतर कहासुनी हुई। इसके बाद बदला लेने की नीयत से कक्षा 10वीं के छात्रों ने स्कूल के बाहर अपने कुछ बाहरी साथियों को बुला लिया।
जैसे ही कक्षा 9वीं के दोनों छात्र स्कूल गेट से बाहर निकले, वहां पहले से मौजूद 3–4 युवकों ने उन्हें घेर लिया और सीने, पेट और पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।
घटना के दौरान मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया, जिसमें घायल छात्र खून से लथपथ हालत में दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
सरकंडा पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के आधार पर हमलावरों की पहचान कर ली गई है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले में शामिल नाबालिगों और बाहरी युवकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!