
लेकिन कुछ साल पहले रतनपुर महामाया मंदिर में हुई चोरी के बाद से यहां सावधानी वश प्रतिदिन रात में मां लेखनी देवी को चढ़ाए गए जेवरात उतारकर उन्हें महामाया मंदिर पहुंचा दिया जाता है, इसलिए चोरों के हाथ जेवर तो नहीं लगे लेकिन उन्होंने गर्भ गृह में घुसकर मंदिर को अपवित्र जरूर किया। इसके बाद चोर नीचे आए और यहां मौजूद कुछ दान पेटीओको तोड़कर उसमें रखी रकम निकालकर अपने साथ ले गए। दान पेटी में जमा होने वाले रकम को भी प्रति रविवार हटा दिया जाता है इसलिए चोरों के हाथ यहां भी बड़ी रकम नहीं लगी। चोर अपने साथ रॉड, पेचकस और लोहा काटने का ग्राइंडर लेकर आए थे। सुबह मंदिर पहुंचने पर मंदिर की व्यवस्था में लगे लोगों और पुजारियों को घटना की जानकारी हुई , जिसके बाद रतनपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है । शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। लखनी देवी मंदिर में हुई चोरी से लोग आक्रोशित है। चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ चुका है कि वे मंदिर में चोरी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे ।शर्ट, जींस पहले चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
