

बिलासपुर।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नाक चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 27 जनवरी 2026 की रात की है, जब अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की नीयत से एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुँचाया था।
एटीएम प्रबंधन की शिकायत पर थाना सिरगिट्टी में अपराध क्रमांक 57/2026, धारा 305(ए), 62 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक किशोर केंवट द्वारा विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की तथा संदिग्धों से लगातार पूछताछ की।
इसी दौरान 30 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी सिरगिट्टी बस्ती क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम लव कुमार जोगी, पिता धनुसराम जोगी, उम्र 19 वर्ष, निवासी कोरमी, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) बताया है। पुलिस द्वारा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
