

बिलासपुर।
पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने गुरुवार को जिले के थाना सिविल लाइन एवं थाना तोरवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह तथा प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सुश्री अंशिका जैन भी उनके साथ उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, फरियादियों के बैठने की समुचित व्यवस्था तथा थानों में रखे रजिस्टरों और अभिलेखों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन रखने एवं शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र एवं संवेदनशील व्यवहार करने पर विशेष जोर दिया।
पुलिस महानिरीक्षक ने फरियादियों से फीडबैक प्राप्त करने के लिए ‘अनुभव’ अभियान के तहत थानों में क्यूआर कोड लगाने तथा चोरी हुए वाहनों की शत-प्रतिशत बरामदगी के उद्देश्य से ‘सशक्त’ मोबाइल ऐप में चोरी एवं लावारिस वाहनों की प्रविष्टि कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
थाना सिविल लाइन एवं तोरवा के निरीक्षण के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक ने रक्षित केंद्र बिलासपुर का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन रक्षित निरीक्षक कार्यालय की कार्य प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने बताया कि रेंज में पदस्थापना के बाद यह निरीक्षण जिले की पुलिसिंग व्यवस्था, थानों की कार्यप्रणाली एवं पुलिस अधिकारियों की समस्याओं को समझने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले फरियादियों के प्रति पुलिस को अधिक संवेदनशील बनाने के लिए ऐसे निरीक्षण आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले के थानों एवं पुलिस बल को हाईटेक करने तथा मोबाइल ऐप एवं आधुनिक तकनीकों के उपयोग में सक्षम बनाना उनकी प्राथमिकता है। इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है और शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम फील्ड में दिखाई देंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिए गए व्यवस्था सुधार एवं तकनीकी उन्नयन से संबंधित सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
