सिम्स में डेंटिस बनाने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी मामले में दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक आरोपी फरार है। हरदेव लाल मंदिर के पास गोड़पारा में रहने वाली स्वाति साहू ने एमडीएस मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी का कोर्स किया है । स्वाति के पिता अजय कुमार साहू का गोड़पारा में अनाज की दुकान है, जहां आने जाने वाली गुरु विहार सरकंडा निवासी स्तुति जूलियस और उसके पति अनीश जूलियस की पहचान स्वाति साहू से थी। जब स्वाति ने स्तुति को बताया कि वह डेंटल सर्जन है तो स्तुति ने उसे सिम्स में दंत चिकित्सा के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसों की मांग की। 9 अप्रैल 2021 से लगातार नौकरी दिलाने के नाम पर स्तुति जूलियस और उसका पति अनीश स्वाति से 12 लाख रुपए ले लिए, लेकिन सिम्स में नौकरी नहीं लगाई। इस दौरान इन लोगों ने कथित रूप से सिम्स के डीन से भी स्वाति की बात कराई।

ठगी के इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद स्तुति जूलियस को घेराबंदी कर पकड़ा । पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही, फिर उसने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि उसने कतिया पारा निवासी कनकलाता यादव को सिम्स का डीन बताकर स्वाति से बात भी कराया था, जिसके एवज में उसने कनकलाता को ढाई लाख रुपए दिए थे। इन लोगों ने स्वाति साहू को ठगने के लिए लैंड लाइन पर नकली डीन बनकर बातचीत की थी। पुलिस ने स्तुति जूलियस के पास से ठगी की रकम में से डेढ़ लाख रुपए और कनकलता यादव से ₹20,000 जप्त किया है। शेष रकम इन लोगों ने खर्च कर डाली है। इस पूरे मामले में शामिल स्तुति का पति अनीश जूलियस फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!