सोमवार को तालापारा क्षेत्र में निकली कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा


13 फरवरी को ब्लाक क्रमांक 01 में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की विस्तार के अंतर्गत बूथ से बूथ जोड़ो यात्रा निकाली गई ,यात्रा सत्यम चौक से प्रारम्भ होकर तालापारा तैय्यबा चौक होते हुए सभापति शेख नजीरुद्दीन के निवास के पास समाप्त हुई , कांग्रेसजन छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को,मोदी सरकार के जुमले को और अडानी घोटाले को प्रमुखता से जनता को रूबरू कराया ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने जो वादे जनता के साथ किया सभी के सभी जुमला साबित हो रहे है ,आज संसद के अंदर राहुल गांधी जी के प्रश्नों का जवाब देने प्रधानमंत्री इधर -उधर की बात कर रहे जबकि देश आज घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है , शायद प्रधानमंत्री के जवाब में नेहरू जी का सरनेम ही बचा है जबकि चीन अरुणाचल प्रदेश गांव बसा चुका है ,कश्मीर में बुलडोज़र चलाया जा रहा है , प्रधानमंत्री अपने ही वादे से मुकर रहे है ,कहाँ तय हुआ था हर घर को चराग देने की मयस्सर नही चराग शहर को ।
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवाद, अच्छे दिन ,कालाधन वापसी जैसे भ्रमित नारो से जो गुब्बारा फुलाया था आज मित्र अडानी के शेयर घोटाला ने निकाल दिया है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक घोटाले की जांच कराने को तैयार नही है आखिर क्यों? जबकि विश्व के अनेक देशों के शेयर मार्केट से अडानी की कम्पनियो को डिलिस्टिंग किया जा रहा है ,विनोद अडानी की शेल कम्पनियो में किसका पैसा लगा है ? क्या भाजपा के बड़े नेताओं का पैसा तो नही लगा है जिसके कारण जांच कराने से प्रधानमंत्री डर रहे है , जो प्रधानमंत्री स्विस बैंक से काला धन लेकर 15 -15 लाख देने कीबात करते थे आज स्विस बैंक काला धन डबल से भी ज्यादा कैसे हो गया ? कहीं न कहीं वफादारी पर ही सन्देह की घड़ी रुकती है ।
सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने बिलसपुर केविकास के लिए बड़े बड़े काम किया है ,अरपा नदी पर दो बैराज, 4 लेन सड़के, आत्मानन्द स्कूल, केंसर हॉस्पिटल,मोहल्ला क्लिनिक ,बड़ा पार्किंग स्थल जिससे बिलासपुर महानगर का स्वरूप में आ जायेगा ,जिसका लाभ शहर के हर निवासीओ को मिलेगा ।


ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यात्रा निकाली जा रही है ,नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्ववर्ती सरकार के खोदा पुर को आज भी लोगो के जेहन में है ,कि पूर्व मंत्री ने शहर विकास के नाम पर जनता सब्जबाग दिखाया और जनता सीवरेज में गिरकर हाथ पैर तोड़वाती रही ।
पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक शैलेष पांडेजी, पर्यवेक्षकद्वय चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, राकेश शर्मा, सभापति शेख नजीरुद्दीन, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, वार्ड पार्षद स्वर्णा शुक्ला, राज कुमार तिवारी, सीताराम जायसवाल, रमाशंकर बघेल, भरत कश्यप,श्याम लाल चंदानी,शहज़ादी कुरैशी, काशी रात्रे,मोती ठारवानी,रमजान गौरी,बद्री यादव,विनय वैद्य,बंटी खान, फारुख खान,भरत निर्मलकर,भरत जुर्यनी,हरमेंद्र शुक्ला,आशीष पाल,शाहिद कुरैशी,रवि गेडाम,निलदीप बोरकर,शाहरुख खान,विनीत मेश्राम,पराग उइके,आलोक,कप्तान खान,हरीश चेलकर,आशिफ़ खान,सुहैल अहमद,शेख इमामुद्दीन,शेख निजमुद्दीम,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!