

बिलासपुर।
सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम वाली गली के पास से नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित श्रेणी की 90 नशीली गोलियां, नकद राशि और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जनवरी 2026 को सूचना मिली थी कि एक युवक उक्त क्षेत्र में नशीली दवाइयाँ बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रिंस बोले पिता चन्द्रप्रकाश बोले, उम्र 20 वर्ष, निवासी नया पारा दयालबंद, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से Nitrazepam Tablets IP (Nitrosun-10) की 2 स्ट्रिप (20 टैबलेट) तथा Nitrazepam Tablets IP (Nitzascan-10) की 7 स्ट्रिप (70 टैबलेट) बरामद की गईं। इस प्रकार कुल 90 नशीली टैबलेट जब्त की गईं। इसके अलावा आरोपी के पास से ₹240 नगद एवं एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी नशीली दवाओं के विक्रय से संबंधित कोई वैध चिकित्सकीय दस्तावेज या प्रिस्क्रिप्शन प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक जांच में आरोपी का अवैध रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री में संलिप्त होना पाया गया।
इस पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध धारा 21, 22 एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जब्त नशीली दवाइयों को सीलबंद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है तथा आरोपी के अन्य साथियों एवं नशीली दवाओं की सप्लाई चैन की भी जांच की जा रही है।
