खुलेआम बिक रही नशे की सामग्री पर सामाजिक संगठनों ने उठाई आवाज, कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर। स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा, आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर अरुणिमा मिश्रा, यूथ नेशनल की अध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह, आर्यन तिवारी एवं मुकेश सलूजा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिलासपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक निरीक्षण एवं जनसंपर्क किया। इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि नाबालिगों और युवाओं द्वारा नशे के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री—जैसे रोलिंग पेपर, गो-गो स्मोकिंग कोन, परफेक्ट रोल आदि—चाय ठेलों, पान दुकानों, किराना स्टोर्स, कैफे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम बेची जा रही है।
सामाजिक संगठनों के अनुसार इन उत्पादों का उपयोग गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन में किया जा रहा है, जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि यह स्थिति अपराध, हिंसा और सामाजिक अव्यवस्था को बढ़ावा दे सकती है। साथ ही, इस प्रकार की सामग्री की आसान उपलब्धता युवाओं और नाबालिगों के स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल रही है तथा सार्वजनिक शांति एवं व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
वर्तमान परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक संगठनों ने जिले में त्वरित प्रशासनिक एवं वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ऐसे उत्पादों की बिक्री पर नियंत्रण, नियमित जांच अभियान चलाने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
संगठनों ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रशासन, अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों को मिलकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!