नवरात्र का समापन विजयदशमी के साथ हुआ। यह अकाल बोधन था । दुष्ट रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रभु श्री राम ने शक्ति की आराधना की थी । उन्हें के आशीर्वाद से रावण का अंत किया। विजयदशमी पर इसी प्रतीक स्वरूप बिलासपुर के हर कोने में छोटे-बड़े रावण का दहन किया गया। इसकी शुरुआत रेलवे क्षेत्र से हुई।
रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में आयोजन का 74वां वर्ष
असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई और अहंकार पर विनम्रता के विजय का पर्व विजयदशमी देश भर में धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदुस्तानी सेवा समाज के आयोजन का यह 74 वा वर्ष रहा। खचाखच भरे इंस्टिट्यूट मैदान में दर्शकों की उपस्थिति में रामलीला के कलाकारों ने राम- रावण युद्ध की प्रस्तुति दी। इसके बाद यहां बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया। 65 फीट ऊंचे रावण के दहन के लिए आयोजित दशहरा उत्सव के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल रहे। उनके अलावा डीआरएम प्रवीण पांडे , मेयर रामशरण यादव, उद्योगपति हरीश केडिया और अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर करीब एक घंटे तक शानदार आतिशबाजी की गई। विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि रावण विद्वान था, परम शक्तिशाली भी था लेकिन उसमें बुराई भरी हुई थी । इसी कारण भगवान श्री राम को उसका संहार करने के लिए अवतार लेना पड़ा । श्री अग्रवाल ने आतंक के सभी स्वरूपों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी आसुरी शक्तियों का अंत दैवीय शक्तियों द्वारा अवश्य होगा। हजारों की संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम देखने पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने मेले का भी जमकर आनंद उठाया।
साइंस कॉलेज मैदान में सबसे ऊंचे 70 फ़ीट ऊंचे रावण का हुआ दहन
बिलासपुर में दुर्गा उत्सव ही नहीं रावण दहन की भी समृद्ध परंपरा है। विजयदशमी पर यहां छोटे-बड़े सैकड़ो रावण के पुतले जलाए गए । अरपा पार साइंस कॉलेज मैदान में सबसे ऊंचे 70 फ़ीट रावण के पुतले का दहन किया गया। अरपांचल लोक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू रहे। इस मौके पर विधायक सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया भी मौजूद रहे। रावण दहन के साथ यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आतिशबाजी का भी शानदार आयोजन किया गया।
पुलिस मैदान में अमर ने किया रावण दहन
बिलासपुर नगर निगम के आयोजन में 60 फीट ऊंचे रावण का दहन विधायक अमर अग्रवाल ने किया। पुलिस मैदान में आयोजित इस पारंपरिक रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होने दोपहर को तिलक नगर श्री राम मंदिर से श्री राम, जानकी और लक्ष्मण की झांकी निकाली गई ,जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुलिस मैदान पहुंची। आयोजन के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए बुराई और अहंकार से बचने का संदेश दिया। खास बात यह रही कि करीब 5 साल बाद बिना किसी विवाद के नगर निगम रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन कर पाई ।पिछले कुछ सालों से यहां अतिथि को लेकर विवाद गहराता रहा था। वहीं कई बार तो आयोजन भी खटाई में पड़ता दिखा, लेकिन इस बार सब कुछ सामान्य होने से लोगों में अपार उत्साह नजर आया। इस अवसर पर यहां शानदार आतिशबाजी भी की गई ।
राजकिशोर नगर में श्री राम दशहरा उत्सव समिति के रावण दहन में शामिल हुए सुशांत
बुराई, असत्य और आतंक के प्रतीक रावण का वध 8 दिन के भीषण युद्ध के बाद भगवान श्री राम ने किया था। रावण को हराना आसान नहीं था क्योंकि उसके पास विमान, अमोध अस्त्र-शस्त्र और शिवजी का वरदान प्राप्त था, साथ ही रावण के पास मायावी शक्तियां भी थी। इसके बाद भी अगर रावण हारा तो इससे यही संदेश जाता है कि बुराई के पास कितनी भी ताकत हो, उसका अंत होता ही है। यही संदेश देने हर वर्ष विजयदशमी पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम दशहरा उत्सव समिति राजकिशोर नगर द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजकिशोर नगर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार संध्या रावण के पुतले का दहन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरवंश, पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास , किरण सिंह उपस्थित थे। इनके अलावा प्रणय सिंह, धर्मेश धुर्वे, संध्या तिवारी भी अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
आयोजन समिति के विवेक तिवारी ने बताया कि राज किशोर नगर क्षेत्र शहर से दूर है और यहां ऐसे कई बीमार एवं बुजुर्ग लोग रहते हैं जो शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाते, उन्हीं को ध्यान में रखकर विगत कई वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार यहां 35 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया गया था । रावण दहन से पहले यहां राम दरबार की झांकी प्रस्तुत की गई, साथ ही आकर्षक आतिशबाजी भी हुई।