

युवा कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते रामा मैग्नेटो मॉल के सामने हुई मारपीट के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने और दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब देवरीखुर्द निवासी राहुल उर्फ अनुराग सोनकर और दयालबंद नयापारा निवासी विशाल सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस मामले में पहले ही नितेश सिंह ठाकुर उर्फ बीरू, योगेंद्र सिंह ठाकुर, विशाल सिंह, उमेश सिंह ठाकुर, अभिषेक सिंह ठाकुर और संदीप सिंह ठाकुर गिरफ्तार हो चुके हैं।
2 जून को युवा कांग्रेस के दो गुट रामा मैग्नेटो के सामने भीड़ गए थे। इस दौरान मोहतरा निवासी विश्वजीत सिंह अनंत पर दूसरे गुट के नेता नितेश सिंह ठाकुर और उसके साथियों ने बल्ला, हॉकी स्टिक, लोहे के रॉड आदि से जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद घायल विश्वजीत अनंत को इलाज के लिए अपोलो में भर्ती कराया गया। इस मामले में पहले सतनामी समाज ने सिविल लाइन थाने में घेराव कर आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया तो फिर बाद में राजपूत समाज ने भी इस मामले को जातीय रंग देने के विरोध में आंदोलन किया। इसके बाद खुद युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में शामिल कुछ लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। वही पुलिस मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपी पकड़े गए हैं।

इधर सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत अवैध रूप से सरकंडा में शराब बेचने वाले से कुल 7 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹700 है। इस मामले में पुलिस ने चिल्हाटी धनुहार पारा निवासी गणेश मरावी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी द्वारा गांव में शराब बेचने की सूचना मुखबिर से मिली थी।
