

नवरात्र के दौरान रात में गाना बंद करने के विवाद में फोकट पारा कतिया पारा में बदमाशों ने महिला और बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी थी। घटना 6 अक्टूबर 2022 की है। मंदिर के बाहर गाने पर नाच रहे युवकों ने गाना बंद करने की बात पर विवाद किया और उसके बाद तना यादव, मानस, रवि दास मानिकपुरी और अंकित रजक आदि ने गाली गलौज हंगामा करते हुए लोहे के रॉड, लकड़ी के बत्ता, प्लास्टिक पाइप से मंगल लोनिया एवं मोहल्ले की महिलाओं की पिटाई की थी।
इस मारपीट में घायल प्रहलाद लोनिया को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई । इस मामले में रवि उर्फ गजनी मानिकपुरी, अंकित रजक को गिरफ्तार कर लिया गया था। वही मामले के दो अन्य आरोपी संतोष यादव और मानस गढ़ेवाल उर्फ़ मलखान घटना के बाद से फरार थे।
इधर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले का एक आरोपी भीम देवांगन अटल आवास भाटा गांव रायपुर में छुपा हुआ है । पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसने घेराबंदी कर संतोष यादव और मानस गढ़ेवाल उर्फ़ मलखान को रायपुर से गिरफ्तार किया।