

बिलासपुर
कोयले के कारोबार में मोटे मुनाफे का लालच देकर चांटीडीह क्षेत्र के ठगों ने मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी एक कोयला व्यापारी से करीब 67 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने प्रति टन कोयले पर 200 से 500 रुपए तक शुद्ध मुनाफे का भरोसा दिलाकर व्यापारी से कुल 1.29 करोड़ रुपए निवेश करा लिए। सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के इंदिरा नगर निवासी अरविंद सिंह पवार कोयला व्यापारी हैं। मार्च 2025 में वे व्यापार के सिलसिले में बिलासपुर आए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात चांटीडीह राजस्व कॉलोनी निवासी अतीकुर्रहमान उर्फ राजा खान से एक होटल में हुई। राजा खान ने खुद को बड़े संपर्कों वाला व्यक्ति बताते हुए सोनम कश्यप और नेहरू साहू के साथ मिलकर कोयला कारोबार करने का प्रस्ताव रखा।
आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी को अपने ऑफिस बुलाकर भरोसे में लिया और कहा कि यदि वह उनके कारोबार में पैसा लगाएगा तो उसे हर टन कोयले पर 200 से 500 रुपए तक का मुनाफा मिलेगा। बातों में आकर अरविंद पवार ने नेहरू साहू के बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में कुल 1.29 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए।
कुछ समय बाद आरोपियों ने व्यापारी को शक न हो, इसलिए 61 लाख 2 हजार रुपए वापस कर दिए, लेकिन शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपए देने में लगातार टालमटोल करने लगे। महीनों तक चक्कर कटवाने के बाद आरोपियों ने कथित रूप से व्यापारी को धमकियां भी देना शुरू कर दिया।
आखिरकार परेशान होकर अरविंद पवार ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरकंडा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। साथ ही जिले के अन्य थानों को भी आरोपियों की जानकारी साझा की गई है।
