शौहर को रास्ते से हटाने आशिक के साथ मिलकर लखनऊ की अमीना ने रची ऐसी साजिश कि सब हो गए हैरान

लखनऊ की अमीना को इंस्टाग्राम पर भोपाल के आमान के साथ प्रेम हो गया। अब अमीना को अपने पति से छुटकारा पाना था । तब अमीना ने अपने पति से छुटकारे के लिए ऐसा शातिराना तरीका अपनाया कि राज खुलने पर सब हैरान रह गए।

बॉयफ्रेंड के चक्कर में बीवी ने पति को बनाया गौ-तस्कर, प्रेमी से मांस मंगाकर यूं फंसाया, अब खुला राज

यूपी के लखनऊ में गो तस्करी के एक मामले में पुलिस जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। एक महिला ने अपने पति को गोकशी के आरोप में फंसाने के लिए अपने प्रेमी के साथ साजिश रची थी। हाईकोर्ट परिसर से महिला को पकड़ने के प्रयास में 3 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद यह जांच शुरू हुई थी।

यह मामला काकोरी थाना क्षेत्र का है। 14 जनवरी को बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने दुर्गागंज के पास एक ऑनलाइन पोर्टर से बुक किए गए वाहन को रोका। जांच में वाहन से गोमांस बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि अमीनाबाद निवासी वासिफ की काकोरी के हरदोई रोड स्थित कुसमौरा गांव मोड़ के पास एक पेपर फैक्ट्री है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वासिफ की पत्नी आमीना ने भोपाल निवासी अपने प्रेमी आमान के साथ मिलकर वासिफ को गोकशी के आरोप में फंसाने की साजिश रची थी। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि आरोपी आमान ने आमीना की मदद से वासिफ की आईडी का उपयोग कर अमीनाबाद से काकोरी तक के लिए ऑनलाइन पोर्टर बुक किया।

इसके बाद भोपाल से लाया गया करीब 12 किलो गोमांस एक गत्ते में रखकर उसी वाहन में चोरी-छिपे रख दिया गया। फिर आमान ने खुद को ‘विशाल’ बताकर बजरंग दल को इसकी सूचना दी। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आमान और आमीना की दोस्ती वर्ष 2022 में इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। अपनी साजिश को विश्वसनीय बनाने के लिए आमान ने ‘विशाल’ के नाम से बजरंग दल की सदस्यता भी ली थी और इसके लिए दो हजार रुपए का भुगतान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!