रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 12 घंटे का उपवास,मांगे पूर्ण नही होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा एक दिवसीय उपवास किया गया। पूरे भारत में आयोजित इस उपवास धरना प्रदर्शन में रनिंग स्टाफ के द्वारा कई मांगे रखी गई।जिसमें मुख्य रूप से आधारभूत सुविधा बिना खोंगसरा जैसे जंगली स्टेशनों में क्रू पोस्टिंग रद्द करने, ALP को रिस्क भत्ता दिया जाने, सीलिंग रहित NDA भुगतान किया ,साइन ऑन से साइन ऑफ” 9 घण्टा ड्यूटी लागू ,HQ ओवर शूटिंग व रनिंग रूम से रनिंग रूम कार्य पद्धति लागू न करने,अवैध BPC व लॉन्ग हाल बनाने में TXR की भूमिका सुनिश्चित करने,सहित रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करने वाले अवैध / अव्यवहारिक को रदद् करने है।

इस 12 घंटे के आंदोलन के साथ रनिंग स्टाफ के पदाधिकारियों के द्वारा आरोप भी लगाया गया कि रेलवे के अधिकारी द्वाषपूर्ण कार्य कर रहे है। जिसके कारण लोको पायलट में खासा आक्रोश है।महिला लोको पायलट के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित् औऱ NPS रद्द कर OPS लागू करने जैसी मांगे प्रमुख है | एक दिवस धरने में रेलवे को जागरूक करने की कोशिश की गई है अगर इसके बाद भी रेलवे के अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं तो ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के द्वारा आगे उग्र आंदोलन कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी किया जाएगा रनिंग स्टाफ के द्वारा यह आंदोलन पिछले कई समय से जारी है जिसे लेकर उन्होंने रेल मंत्री तक को अवगत कराया है लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है जिसके कारण वह आर-पार की लड़ाई के मूड में है संकेतिक धरने के बाद अब देखना होगा कि रेल अधिकारी और रेलवे बोर्ड इस दिशा में क्या निर्णय लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!