

शहर के आउटर छेत्रों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा पहल की गई है।इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हाइवे पेट्रोलिंगयोजना शुरू की है। जहा देखा जा रहा था कि विगत कुछ वर्षों से शहर से लगे हाइवो पर लगातार सड़क दुर्घटनाओ हो रही है जिसे देखते हुए यातायात विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा ब्लेक स्पॉट के माध्यम से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास करते आ रही है उसके बावजूद कहीं न कहीं सड़क हादसों पर लोगों की जान जा रही है

। जिसे देखते हुए बुधवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर से एसएसपी पारूल माथुर ने तीन वाहनों को विधिविधान से पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हाइवे की सड़कों पर हादसों पर रोकथाम के लिए जरूरत के मुताबिक विशेष पट्रोलिंग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की शुरुआत की जा रही जो हाइवे में रहकर सड़क हादसों सहित विभिन्न घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करेगी।
