शारीरिक संबंध बनाने तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव तो युवक ने हत्या कर उसकी लाश डैम में फेंक दी

आजकल के लड़के गर्लफ्रेंड बनाने के लिए तो एक पैर पर तैयार रहते हैं लेकिन उनकी जिम्मेदारी उठाने की क्षमता ना होने पर वे शादी से भागते हैं और यही वजह कई बार बड़े अपराध का कारण बनती है।

खैरागढ़ जिले में भी प्रेमिका द्वारा बार-बार शादी के लिए दबाव बनाने पर उसके बॉयफ्रेंड ने पत्थर से उसका सर कुचलकर उसकी लाश को डैम में फेंक दिया। गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए उसने इस बड़े वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस की पहुंच से वह बच ना सका। मामला ठेलका डीह थाना क्षेत्र का है।

रूपा

सुपेला गांव में रहने वाली 21 वर्षीय रूपा साहू का प्रेम संबंध अपने हम उम्र हड़वा गांव के रहने वाले आनंद वर्मा के साथ था। इसकी जानकारी ग्रामीणों के साथ दोनों के घर वालों को भी थी। कहते हैं कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनते थे। पहले भी रूपा कई बार शादी की बात करने आनंद के घर जा चुकी थी। वह हर बार बात को टाल देता था। जब एक बार फिर रूपा शादी की बात करने आनंद के पास पहुंची तो वह उसे घूमाने के बहाने डैम की ओर ले गया जहां दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान जब रूपा ने शादी की बात दोहराई तो दोनों के बीच विवाद हो गया । इससे गुस्साये आनंद ने पत्थर से उसका कुचल दिया और फिर एक बड़े से पत्थर से उसके शव को बांधकर डैम में फेंक दिया।

असल में आनंद वर्मा मेले में झूला चलाने का काम करता है। करीब तीन-चार साल पहले वह भिलाई के रामनगर में लगे मेले में गया था, जहां उसकी मुलाकात रूपा से हुई थी। यहीं दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए और फिर दोनों में दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई।

इधर 26 जनवरी को हड़वा डैम में एक लड़की की लाश मिली । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया। कुछ ही दूरी पर एक कैरी बैग मिला, जिसमें आधार कार्ड , चप्पल और अस्पताल के दस्तावेज थे इससे मृतका की पहचान रूपा के रूप में हुई।

पुलिस को जब पता चला कि रूपा का आनंद से प्रेम संबंध था तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ के बाद उसने बताया कि 25 जनवरी को रूपा उसके घर आई थी। दोनों बाइक से डैम की ओर घूमने गए थे, जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। फिर रूपा द्वारा शादी की बात दोहराने पर उसने गुस्से में आकर पत्थर से रूपा के सर पर वार कर उसे घायल कर दिया। जब रूपा बेहोश हो गई तो लगातार पत्थर से उस पर वार करता रहा। फिर पकड़े जाने के डर से उसने दो गमछों से रूपा की कमर बांधी और एक बड़े पत्थर के साथ उसे डैम में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!