
यूनुस मेमन

मूलतः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रहने वाला विजय कुमार साह तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया था। जहां उसने नाबालिक की मर्जी के खिलाफ उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज थी। आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित आरोपी के गांव बतरौली पहुंची। विजय अपने घर पर मिल गया। पुलिस ने उसे बलात्कार ,अपहरण और 6 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के अलावा प्रधान आरक्षक किशनलाल नवरंग, आरक्षक अनूप, रामचंद्र ध्रुव की विशेष भूमिका रही।
