दीपावली पर्व पर एसएसपी रजनेश सिंह ने किया शहर का पैदल निरीक्षण — यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बिलासपुर। दीपावली महापर्व के अवसर पर शहर की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सोमवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का पैदल निरीक्षण किया।

एसएसपी सिंह ने देवकीनंदन चौक, राघवेंद्र तिराहा, सिम्स चौक, कोरोना चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, महामाया चौक, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, तारबहार चौक, सीएमडी चौक, सत्यम चौक सहित शहर के अन्य व्यस्ततम मार्गों का भ्रमण कर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात कर्मियों एवं थाने के अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, पार्किंग नियंत्रण, मार्ग अवरोध न होने और सुरक्षा चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों, ठेला-फेरी एवं फुटकर व्यवसायियों से संवाद कर मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित न करने की समझाइश दी।

एसएसपी ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान नागरिकों की सुविधा, सुरक्षा और सहज यातायात को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को ग्राउंड लेवल पर सतर्क रहकर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने पटाखा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और सभी पटाखा विक्रेताओं को फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य अग्नि-निवारक उपकरण अपने दुकानों के पास रखने के निर्देश दिए।

सुरक्षा निरीक्षण के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीण क्षेत्र से आए मिट्टी के दीप और पूजन सामग्री विक्रेताओं से सामान की खरीदी कर परंपरागत दीपों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर/ग्रामीण) राजेंद्र जायसवाल, श्रीमती अर्चना झा, एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार सहित सभी थाना प्रभारियों और अधीनस्थ स्टाफ की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!