

बिलासपुर।
सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी खुर्द में 31 जुलाई की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने नशे की हालत में मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार, साबिर गैराज के पास गोपी वर्मा अपने दोस्तों के साथ बैठा था, तभी मोहम्मद ईशराक अली नामक युवक शराब के नशे में वहां पहुंचा और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा।
बताया जा रहा है कि जब गोपी वर्मा और उसके साथियों ने इस आपत्तिजनक व्यवहार का विरोध किया तो आरोपी ईशराक अली ने अपने पास रखी नुकीली वस्तु से गोपी वर्मा पर हमला कर दिया। हमले में गोपी के कंधे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे तुरंत सिम्स अस्पताल, बिलासपुर ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सकरी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद ईशराक अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और शराबियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
