


पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा एवं शांता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 1 माह तक कराटे, डाँस, हैंडराइटिंग का निःशुल्क कक्षा बच्चों के लिए कराया गया। साथ ही साथ दिनाँक 21 जून 2023 को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमे 85% से ज्यादा प्राप्त किये सिंधी समाज तोरवा परिक्षेत्र के 11 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया।
स्थान: स्वर्गीय गोविंद राम सचदेव सिंधु भवन तोरवा में रखा गया था, जिनके मुख्य अतिथि के रूप में
श्री किशोर गेमनानी
संरक्षक पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,
श्री पी.एन.बजाज
अध्यक्ष पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,
श्री मोतीलाल गंगवानी
पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा अध्यक्ष,
श्रीमति सीमा टेकवानी
पूज्य सिंधी महिला विंग अध्यक्ष तोरवा एवं समस्त डांस क्लास टीचर,कराटे क्लास टीचर,हैंड राइटिंग क्लास टीचर एवं पार्टिसिपेट करने वाले बच्चे,पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के सदस्य, शांता फाउंडेशन के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे।

