बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस ने फरार सट्टा कारोबरी आनंद बाजरानी को ढूंढ निकाला। कुछ दिनों पहले तारबाहर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को सूचना मिली थी कि सांई मंदिर के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग और एटीएम चौक के आसपास कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं, जिसके बाद वे एक टीम बनाकर छापास मारने पहुंचे। इस दौरान उनके हाथ इमली पारा निवासी विजय वाधवानी और एक नाबालिक लगा। 8 मार्च को हुई कार्यवाही में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी सट्टा खाईवाल सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा निवासी आनंद बाजरानी की तलाश कर रही थी, जो लगातार लुकता छुपता फिर रहा था। अब उसका लोकेशन पता चलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उसके पास से पुलिस को सट्टा पट्टी और 1480 रुपए मिले थे, जिसके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।