
शशि मिश्रा
बिलासपुर। जिले में आपसी विवाद के चलते सौतेले भाई द्वारा युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने हमलावर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
तारबाहर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झोपड़ापारा निवासी गोविंद कोसले, पिता रमेश कोसले, 25 जनवरी को रेलवे स्टेशन स्थित बारह खोली में लंगर के दौरान खाना लेने गया था। इसी दौरान वहां उसका सौतेला भाई राजा कोसले भी मौजूद था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद राजा कोसले ने गाली-गलौज करते हुए गोविंद के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया।
हमले में गोविंद को चोटें आईं, जिसके बाद उसने तारबाहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी राजा कोसले के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
