

आज हमारे विद्यालय सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय, सरकंडा में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की शुरूआत गाँधी जी को श्रधांजलि अर्पित कर की गई उसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती नीना असीम, अध्यक्ष जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया

तत्पश्चात् 10 वीं और 12 वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया l कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों, सदस्यों, स्टॉफ को मिष्ठान्न वितरित किया गया और कार्यक्रम में अर्किटेक्ट नीना असीम, अध्यक्ष, एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य व विद्यालय की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा, प्रचार्या श्रीमती दीपिका मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सराफ, श्री कन्हैया सागर, उपाध्यक्ष, सचिव श्री अनुपम मिश्रा, श्रीमती वैशाली उपासनी सह सचिव एवं सभी सम्माननीयजनों का विशेष योगदान रहा ।
