

नाली विवाद
खुद की जमीन पर जबरन नाली बनाने से मना करने पर पड़ोसी ने जान लेवा हमला किया । कोटा थाना क्षेत्र के लोकबंद निवासी सालिक राम कोसले का पड़ोसी विजय दिवाकर जबरन उनकी जमीन पर नाली बना रहा था जिसे मना करने पर भी वह नहीं माना और 14 दिसंबर दोपहर को जबरन नाली बनाने लगा। मना करने पर उसने रेशम लाल कोसले की पिटाई कर दी। बुरी तरह से घायल हुए रेशम लाल को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया । घायल को गंभीर चोट लगने के कारण पुलिस ने मामले में 307 धारा जोड़ते हुए हत्या के प्रयास में आरोपी विजय दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय दिवाकर भी 65 वर्ष का बुजुर्ग है।

अवैध शराब
तोरवा पुलिस ने निजात अभियान के तहत अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए 6.480 लीटर देसी शराब जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि विशाल पासी नामक व्यक्ति लाल खदान परिया पारा मंदिर के पीछे खेत में अवैध रूप से देसी प्लेन शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर आरोपी विशाल पासी निवासी लाल खदान परिया पारा को पकड़ा तो उसके पास से यह शराब बरामद हुई ।आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जुआरी पकड़ाए
तोरवा पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4800 रु बरामद किए गए हैं। तोरवा पुलिस लगातार थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में उसे मुखबिर से सूचना मिली कि लाल खदान मरघट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां जुआ खेलते हुए
1. मनीष उर्फ वासु यादव पिता श्याम यादव उम्र 23 साल निवासी परियापारा लाल खदान 2.दीपक यादव पिता अमित यादव उम्र 25 साल निवासी लाल खदान तोरवा 3.अर्जुन यादव पिता विजय यादव उम्र 19 साल निवासी परियापारा लाल खदान 4.राजेश पासी पिता रतन पासी उम्र 22 साल निवासी लाल खदान 5. भूपेंद्र चौहान पिता अजय चौहान उम्र 20 साल निवासी लाल खदान परियापारा को पकड़ा।
