16 साल का मजदूर जिस ट्रैक्टर में ईंट ढोने का काम कर रहा था, उसी ट्रैक्टर से दबकर उसकी जान चली गई।
ग्राम चिल्हाटी में रहने वाला 16 वर्षीय समीर कंवर रोजी मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार को भी वह ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ ईंट लेने के लिए कुकुर्दीकेरा स्थित ईंट भट्ठा गया था। यहां ट्रैक्टर ट्राली में ईंट भरने के बाद समीर ट्रैक्टर के ही इंजन वाली सीट पर बैठकर गांव लौट रहा था। ईंट भट्ठे से निकली ट्रैक्टर तेज रफ्तार में थी। सामने ब्रेकर देखकर भी ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं किया। ब्रेकर पर जैसे ही ट्रैक्टर उछला तो ट्रैक्टर के इंजन से उछलकर सड़क पर समीर गिर गया और वह उसी ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया जिस पर वह सवार था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
ट्रैक्टर में समीर के साथ और भी मजदूर सवार थे, जिन्होंने हादसे की जानकारी उसके घर वालों को दी। खबर मिलते ही समीर कंवर के परिजन मौके पर पहुंच गए। इधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हादसे के बाद श्रम कानून के उल्लंघन का भी आरोप लग रहा है। नियम अनुसार किसी भी नाबालिग से मजदूरी कराना अपराध है। मगर ट्रैक्टर मालिक और चालक 16 साल के लड़के से मजदूरी करा रहे थे।