‘ऑपरेशन बाज’ के तहत लोरमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

मुंगेली।
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ अभियान के तहत लोरमी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मुंगेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में लोरमी थाना क्षेत्र से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिलने पर लोरमी पुलिस ने ग्राम रेहुंटा स्कूल के पास नाकाबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कमल सिंह ध्रुव (48 वर्ष) एवं परमानंद ध्रुव (39 वर्ष), निवासी ग्राम ढोलगी, थाना लोरमी, जिला मुंगेली बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी कमल सिंह ध्रुव के कब्जे से एक लाल रंग के थैले में रखी 61 पाव देशी प्लेन मदिरा, प्रत्येक 180 मिलीलीटर की शीशी में भरी हुई, कुल 10.980 बल्क लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,880 है, बरामद की गई। वहीं शराब परिवहन में प्रयुक्त होंडा एसपी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 09 JK 7928), जिसकी अनुमानित कीमत ₹30,000 है, को भी पुलिस ने जब्त किया।


आरोपियों से शराब रखने व परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, किंतु वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद गवाहों की उपस्थिति में शराब एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को नशा, मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, थाना प्रभारी लोरमी एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!