

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, दिलाई मतदाता शपथ
बिलासपुर, 25 जनवरी 2026/16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज जिला प्रशासन द्वारा कोनी स्थित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन और बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग मौजूद रहे। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और निर्वाचन कार्य ,स्वीप और एसआईआर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन ने इस अवसर पर कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए हमें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है और लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए। बिलासपुर के नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग ने युवाओं से अपील की कि सभी अपने मताधिकार का उपयोगअवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि हम भारत जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां सभी के मतदान का समान मूल्य है ऐसे में हम सबक दायित्व है कि हम अपने मत का उपयोग कर लोकतंत्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव बनर्जी ने इस अवसर पर निर्वाचन गतिविधियों और स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष 28 हजार नए मतदाता जुड़े हैं।
मतदाता जागरूकता शपथ
संभाग आयुक्त श्री सुनील जैन ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं युवा मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परंपरा बनाए रखने और निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
कार्यक्रम में एसआईआर, मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, पंजीयन अधिकारियों व निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार प्रसार में भूमिका के लिए जन संपर्क विभाग को सम्मानित किया गया। महाविद्यालयीन और स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूक्ता से संबंधित गानों, नुक्कड़ नाटक और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री प्रकाश सर्वे, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी, कृषि महाविद्यालय के डीन श्री एन. के. चौरे सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक श्री मनोज सिन्हा, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।
रेहाना/158/158
–00–
