

बैंक से लोन दिलाने के नाम पर 19 अलग-अलग लोगों से करीब ₹6 लाख रुपए की ठगी करने वाली शातिर महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास एक के बाद एक मामले आ रहे थे । इन्ही में से एक देवरीखुर्द निवासी मीना मानिकपुरी ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि देवरीखुर्द निवासी संजय राय की 30 वर्षीय बेटी प्रियंका राय ने लोन दिलाने के नाम पर करीब 19 लोगों से 5 लाख 97 हजार 450 रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और ठगी के आरोप में प्रियंका राय को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसे जेल भेज दिया गया है।

