

बिलासपुर / नागपुर
मुंबई से हावड़ा जा रही हावड़ा मेल में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रेन से 60 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख 37 हजार 500 रुपए आंकी गई है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ को सूचना मिली थी कि मुंबई–हावड़ा मेल के एसी कोच में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम सक्रिय हुई और ट्रेन में जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान अपराध गुप्तचर शाखा (सीआईबी) ने कोच संख्या ए-1 में बर्थ संख्या 1 और 6 की सीट के नीचे रखे गए चार पिट्ठू बैग और दो ट्रॉली बैग संदिग्ध अवस्था में पाए। बैगों की तलाशी लेने पर उनमें गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ।
आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ करने पर दो यात्रियों ने उक्त बैग को अपना होना स्वीकार किया। आरोपियों की पहचान चंदेश्वर पासवान पिता राधा पासवान (41 वर्ष), निवासी लाहूई, कुष्महार, जिला रोहतास, बिहार एवं बिक्की कुमार पिता वीरेंद्र सिंह (19 वर्ष), निवासी रामपुर कला, पोस्ट सराव, जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने गांजा का अवैध परिवहन करना स्वीकार किया।
आरपीएफ ने जब्त गांजा और आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी नागपुर के सुपुर्द किया। जीआरपी नागपुर द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी)(ii) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
रेलवे सुरक्षा बल ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
