

बिलासपुर। बच्चों को जैसे संस्कार बचपन में दिये जाएगें बच्चे आगे चलकर वैसे ही बनेगे इसी धारणा को आत्मसात करती है विश्व हिन्दु परिषद की संस्कार शाला बच्चों में सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार और संवर्धन के लिए विश्व हिन्दु परिषद कन्या संयोजिका सौम्या रंजीता के प्रायसो से बिलासपुर मे कई शाला का शुभारंभ हुआ ।
इसी कड़ी में आज धर्म जागरण के जिला संयोजक और विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह के प्रयास से वार्ड क्रमांक 42 चंद शेखर आजाद नगर में संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया। जहां बच्चों को पहले मास्क लगाया गया। इसके बाद सरस्वती जी की पूजा के साथ संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बी पी सिंह , राजेश शिंदे और रवि बारगाह के द्वारा बच्चों को कॉपी, पेन, पुस्तक व स्लेट का वितरण किया और अंत में गायत्री मंत्र के साथ रवि बरगाह के आभार के साथ समापन हुआ ।

चर्चा के दौरान धर्म जागरण के जिला संयोजक व समाजसेवी बी पी सिंह ने कहा कि सनातम धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार और संवर्धन के लिए विश्व हिन्दु परिषद द्वारा संस्कार शाला एक मुहिम के तहत चलाया जाता है। क्यों बच्चों में बचपन से जैसे संस्कार दिये जायेंगे वही संस्कार उनके जीवन पर्यान्त तक चलते है। क्योंकि बच्चे देश का भविष्य है अभी से उनके सनातन धर्म और संस्कृति की शिक्षा देंगे तभी वह भी आगे चलकर हमारे देश की संस्कृति और संस्कार की रक्षा करेंगे । किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके संस्कृति और संस्कार से होती है।
कन्या संयोजिका शौम्या ने कहा कि संस्कार शाला एक ऐसी मुहिम है जहां बच्चों को बौद्विक, शारारिक, मानसिक के साथ साथ संस्कार और परिवार की शिक्षा दीक्षा दी जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी पी सिंह विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश शेंडे वरिष्ठ भाजपाई ,रवि बारगाह संयोजक स्वास्थ्य समिति , कमल चावड़ा संयोजक ब्रह्माकुमारी रंजीता दास प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी चंद्रकांत साहू सह प्रांत सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद गुलशन चंद्रा मैनेजर चंद्रा अकैडमी सुनीता रात्रि समाज सेविका चुन्नी मौर्य जिला कन्या संयोजिका बिलासपुर साथ विनोद शुक्ला गोपी चौहान गुड्डू साहू और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे
इस दौरान सौम्या रंजीता प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी का ह्दय से आभार व्यक्त किया ।
बी पी सिंह ने कहा कि लंबे समय से मन में यह बात चल रही थी कि हमारे वार्ड में भी संस्कार शाला का शुभारंभ किया जाये ताकि यहां के बच्चे भी अपने धर्म संस्कृति के बारे में अभी से जाने इसके लिए विश्व हिन्दु परिष्द के प्रांत कन्या संयोजिका सौम्या रंजीता से संपर्क कर विचार विर्मश व उनके देख रेक में संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया है।
