
शशि मिश्रा

बिलासपुर
छठघाट में निर्माणाधीन 300 सीटर प्रयास आवासीय विद्यालय का भवन लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है। भवन का फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है और शेष छोटे-मोटे काम एक-दो दिन में पूरे कर लिए जाएंगे। इस विद्यालय का निर्माण नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है।

शनिवार को नगर निगम की मेयर पूजा विधानी ने विद्यालय भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा ने बताया कि किचन, डायनिंग एरिया, बच्चों के क्लासरूम तथा आवासीय व्यवस्था से संबंधित कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान मेयर पूजा विधानी ने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने किचन और डायनिंग एरिया में साफ-सफाई, पर्याप्त स्थान और बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्लासरूम में पर्याप्त रोशनी और हवा की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वर्तमान में प्रयास आवासीय विद्यालय रमतला क्षेत्र में संचालित हो रहा है। छठघाट में नया भवन पूरी तरह तैयार होने के बाद विद्यालय को यहां स्थानांतरित किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक और आवासीय सुविधाएं मिल
