शाला संकुल केंद्र पोड़ी (मोहदा )में पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

यूनुस मेमन


संकुल केंद्र पोड़ी,मोहदा में पालक शिक्षक मेगा बैठक की नोडल अधिकारी श्री आकाश गुप्ता तहसीलदार रतनपुर व अध्यक्षता श्रीमती सीमा पाण्डेय प्राचार्य ,मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रमाकांत मरकाम विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति भानु प्रताप कश्यप कृषि सभापति जन.पंचायत कोटा, श्री तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष, प्रभुनाथ साव मंडल उपाध्यक्ष भा. ज. पा.रतनपुर , जन भागीदारी समिति के सदस्य श्री भानु प्रताप कश्यप, मनोज कश्यप के उपस्थिति में 12 बिंदुओं पर PPT के माध्यम से अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त NEP 2020,ई जादुई पिटारा,व व्यवसायिक शिक्षा के बारे विस्तार से चर्चा की गई।जिसमेश्री कन्हैया लाल श्रीवास भूतपूर्व सरपंच पोंडी ,राजकुमार शयमले वकील , भूतपूर्व अध्यक्ष जन भागीदारी नाथूराम रजक वकील,नेतराम राज,गेंद यादव बबलू- गुड्डू कौशिक, मुकेश यादव, पुष्पेंद्र, ईश्वर जायसवाल – मोहदा, गुलाब सिंह श्याम नवागांव,राजेश्वर पोर्ते तिलकडीह, मुकेश यादव लालपुर, श्रीमती गंगाबाई निर्मलकर,
पटवारी हल्का नंबर 3 भानु चंद्राकर, पंचगण – श्री सुनील राज, श्री लोकनाथ राज, मीनाक्षी, यशोदा,मीना एवं भारती महिला एवं पुरुषों की संख्या प्रयाप्त मात्रा में उपस्थित थी सभी ने अपने बच्चों के प्रति ध्यान देने एवं सहयोग के साथ ही शिक्षक का सम्मान एवं सहयोग लेने के लिए संकल्प लिए स्कूल जगत को सुंदर और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पालक और शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका है बच्चों की देखभाल सभी की जिम्मेदारी है अच्छी शिक्षा मिले तभी स्वस्थ और चरित्र का निर्माण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!