शाला संकुल केंद्र पोड़ी (मोहदा )में पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न

यूनुस मेमन


संकुल केंद्र पोड़ी,मोहदा में पालक शिक्षक मेगा बैठक की नोडल अधिकारी श्री आकाश गुप्ता तहसीलदार रतनपुर व अध्यक्षता श्रीमती सीमा पाण्डेय प्राचार्य ,मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रमाकांत मरकाम विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति भानु प्रताप कश्यप कृषि सभापति जन.पंचायत कोटा, श्री तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष, प्रभुनाथ साव मंडल उपाध्यक्ष भा. ज. पा.रतनपुर , जन भागीदारी समिति के सदस्य श्री भानु प्रताप कश्यप, मनोज कश्यप के उपस्थिति में 12 बिंदुओं पर PPT के माध्यम से अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त NEP 2020,ई जादुई पिटारा,व व्यवसायिक शिक्षा के बारे विस्तार से चर्चा की गई।जिसमेश्री कन्हैया लाल श्रीवास भूतपूर्व सरपंच पोंडी ,राजकुमार शयमले वकील , भूतपूर्व अध्यक्ष जन भागीदारी नाथूराम रजक वकील,नेतराम राज,गेंद यादव बबलू- गुड्डू कौशिक, मुकेश यादव, पुष्पेंद्र, ईश्वर जायसवाल – मोहदा, गुलाब सिंह श्याम नवागांव,राजेश्वर पोर्ते तिलकडीह, मुकेश यादव लालपुर, श्रीमती गंगाबाई निर्मलकर,
पटवारी हल्का नंबर 3 भानु चंद्राकर, पंचगण – श्री सुनील राज, श्री लोकनाथ राज, मीनाक्षी, यशोदा,मीना एवं भारती महिला एवं पुरुषों की संख्या प्रयाप्त मात्रा में उपस्थित थी सभी ने अपने बच्चों के प्रति ध्यान देने एवं सहयोग के साथ ही शिक्षक का सम्मान एवं सहयोग लेने के लिए संकल्प लिए स्कूल जगत को सुंदर और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पालक और शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका है बच्चों की देखभाल सभी की जिम्मेदारी है अच्छी शिक्षा मिले तभी स्वस्थ और चरित्र का निर्माण होगा।

More From Author

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे असहनीय अत्याचार और जनसंहार के विरुद्ध में विश्व हिंदू परिषद में कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंग रेप करने वाला टीचर अपने साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।