

बिलासपुर | तखतपुर | 24 जनवरी 2026
थाना तखतपुर क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(2), 333 के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खपरी निवासी रूखमणी बाई ध्रुव (55 वर्ष), पति स्व. नरेश ध्रुव, ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी 2026 को शाम करीब 6 बजे वह अपने घर पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव का ही राजेश ध्रुव लाठी लेकर उसके घर आया, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जबरन घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की।
महिला की शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। मामला महिला से संबंधित एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी राजेश ध्रुव पिता पिताम्बर ध्रुव, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम खपरी, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर को उसके घर व गांव में घेराबंदी कर दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। तखतपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
