मोदी की गारंटी वाला बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला बजट केंद्र सरकार ने इस बार बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा ज़ोर दिया है. पीएम मोदी ने इसे देश के निर्माण का बजट बताया है. बजट पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. बीजेपी के नेता पेश किए गए बजट को बेहतरीन बजट बता रहे हैं और वित्त मंत्री का आभार जता रहे हैं.
लखपति दीदी योजना को बढ़ावा : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बिलासपुर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने भी पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने खास तौर पर लखपति दीदी योजना का जिक्र किया है. सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक) पर की गई पोस्ट में लिखा कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर हों और भारत की उन्नति में मजबूत भागीदार बनें इसके लिए बीजेपी सरकार ने मातृशक्ति के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि साय सरकार ने भी सेल्फ हेल्प ग्रुप सहित विभिन्न योजनाओं के जरिए माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है महिलाओं के कल्याण के लिए महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो फैसला लिया है, वो बेहद सराहनीय है.