
यूनुस मेमन

बिलासपुर | रतनपुर
थाना रतनपुर क्षेत्र में आम लोगों के बीच अशांति फैलाने वाले एक बदमाश को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया है, जिसके आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2026 को थाना रतनपुर में फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोसगाई मंदिर, रतनपुर के पास एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर चाकू दिखाकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है और उत्पात मचा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से प्राप्त दिशा-निर्देश के बाद थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चाकू लहराकर लोगों को भयभीत कर रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान रामकुमार कहरा पिता गणेश राम कहरा, उम्र 30 वर्ष, निवासी कहरापारा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह एवं आरक्षक गोविंदा जायसवाल की विशेष भूमिका रही।
रतनपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
