पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–3.10.22
पखांजुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी आज महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया एवं समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दिए, पी.वी.22,23,एवं कापसी, देवपुर p.v.02 समस्त पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क कर उनसे चर्चा किया । क्षेत्र में जहाँ जहाँ माँ दुर्गा पूजा हो रहे है उस उस मंदिर में जाकर माथा टेका और आशिर्बाद भी लिया।प्रति वर्ष उसेंडी ने इस अवसर पर परोलकोट क्षेत्र में आते है और गांव-गांव घूमकर पार्टी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जनो से मिलते साथ मे पूजा का आनंद भी लेते है।क्यों कि बंगाली बहुल क्षेत्र होने के कारण सप्तमी से लेकर दशमी तक पूजा का होड़ लगा रहता है इस समय गांव-गांव में धूमधाम से पूजा मनाया जाता है ।
अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य प्रितपाल सिंह ,जिला भाजपा उपाध्यक्ष असीम राय, पखांजूर मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल, कापसी मंडल अध्यक्ष दीपंकर दत्ता, जिला महामंत्री किसान मोर्चा स्वपन तरफदार, जिला पंचायत सदस्य अंजली अधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित थे।