
शशि मिश्रा
बिलासपुर। मेडिकल कॉम्प्लेक्स में कार्यरत एक युवक के साथ हास्टल संचालक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित के भाई की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तेलीपारा निवासी कैलाश दिवाकर मेडिकल कॉम्प्लेक्स में काम करता है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने काम पर जा रहा था। इसी दौरान जब वह रिंग रोड-2 स्थित नोबल हॉस्पिटल के पास पहुंचा, तब मां दुर्गा हास्टल का पालतू कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा। कुत्ते के आक्रामक होने पर कैलाश डरकर वहीं रुक गया और उसे अपने पास से हटाने का प्रयास करने लगा।
इसी बीच हास्टल संचालक मौके पर पहुंचा और कैलाश के साथ गाली-गलौज करने लगा। बात बढ़ने पर दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद हास्टल संचालक ने कैलाश के साथ मारपीट कर दी। घटना की जानकारी कैलाश ने फोन पर अपने भाई अजय दिवाकर को दी, जिसके बाद अजय भी मौके पर पहुंचा, लेकिन हास्टल संचालक ने उसके साथ भी हुज्जतबाजी की।
पीड़ित के भाई अजय दिवाकर ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हास्टल संचालक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
